करोड़ों की Heroin सहित ग्रंथी सिंह गिरफ्तार, Pakistan से जुड़ा कनेक्शन
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 04:47 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार द्वारा शुरू की War On Drugs मुहिम के तहत पंजाब पुलिस एक्शन मोड में है। इसी के चलते विभिन्न जगहों पर पुलिस द्वारा नाके लगाकर नश तस्करों पर नकेल कसी जा रही है। इसी मुहिम के तहत अमृतसर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ग्रंथी सिंह को करोड़ों की हेरोइन सहित काबू किया है।
जानकारी के मुताबिक इस दौरान पुलिस ने ग्रंथी से ढाई किलो हेरोइन बरामद हुई जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपए है। इसके अलावा 40 हजार रुपए नकदी भी बरामद हुई है। यहीं नहीं इस पूरे मामले में उसके साथ उसकी पत्नी और भाई भी शामिल है। आरोपियों की पहचान ग्रंथी जोगा सिंह, पत्नी शरनजीत कौर और भाई पंजाब सिंह के रूप में हुई है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पाकिस्तान से लिंक सामने आ रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here