विदेश जाने के लिए यहां मौसी की बेटी से भी हो जाती है शादी....पढ़ें ग्रंथी का काला कारनामा

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2023 - 11:07 AM (IST)

पंजाब डेस्कः गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है। मामला पंजाब के जिला बठिंडा का है, जहां हंस नगर स्थित एक गुरुद्वारा साहिब का ग्रंथी पैसों के लालच में 100 से अधिक फर्जी आनंद कारज करवा चुका है। 

PunjabKesari

इस बात की भनक तब लगी जब राजस्थान का एक परिवार इसी गुरुद्वारा साहिब की तलाश मे बठिंडा पहुंचा । तब पता चला कि कुछ दिन पहले ग्रंथी ने एक लड़के की शादी मौसी की बेटी से कराई थी। पुलिस और परिवार गुरुद्वारा सा​हिब में आकर पूछताछ करने लगे तो  शिरोम​णि पंथक अकाली बुड्ढा दल 96 करोड़ी के पास पहुंचे तो वह हक्के-बक्के रह गए। अपने स्तर पर जांच की तो ग्रंथी फरार हो गया। 

जांच में पता चला कि ग्रंथी द्वारा आनंद कारज अपने गुरुद्वारे में कराए जाते है और कपल को मैरिज सर्टिफिकेट दूसरे गुरुद्वारा साहिब के फर्जी लेटर पैड पर बनाकर दिया जाता है।  ऐसा करके उसने कई नाबालिग जोड़ों के आनंद कारज करवाए । फिलहाल इस मामले की शिकायत बुड्ढा दल ने एस.एस.पी. बठिंडा को दे दी है, जो ग्रंथी की तालाश में जुटी हुई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News