रेलवे स्टेशन पर जी.आर.पी. का Action, एक किलो अफीम सहित 1 काबू

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 11:41 PM (IST)

अमृतसर (जशन) : अमृतसर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत जीआरपी की टीम को नशों के विरुद्ध छेड़ी गई मुहिम को उस वक्त बड़ी सफलता मिली, जब थाना जी.आर.पी. के इंचार्ज एस.एच.ओ इंस्पैक्टर बलबीर सिंह घुम्मन वाली टीम ने एक किलो अफीम सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान धनंजे कुमार पासवान निवासी बिहार के तौर पर हुई है।

पुलिस अधिकारी इंस्पैक्टर बलबीर सिंह घुम्मन ने बताया कि पुलिस टीम जब गश्त करती हुई रेलवे प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर पंहुची तो उसी दौरान शक के अधार पर उक्त आरोपी को रोक उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिहार के पास ही झारखंड पड़ता है, जिससे अक्सर ही अपीम की तस्करी होती है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए माननीय अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने संभावना जताई है कि पूछताछ दौरान उक्त आरोपी से और खुलासे हो सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News