पंजाब में GST Scam का नया मामला, खबर पढ़ चौंक जाएंगे आप
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 02:29 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में जीएसटी (GST) चोरी के मामलों पर लगातार शिकंजा कस रहा है, लेकिन टैक्स स्कैम रुकने का नाम नहीं ले रहे। इसी कड़ी में लुधियाना से एक नया मामला सामने आया है, जिसमें करोड़ों रुपए के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) क्लेम की आशंका जताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, जीएसटी विभाग ने गांधी मार्केट स्थित नाइनटीन फैशन नाम की फर्म पर संदिग्ध आईटीसी दावे की वजह से निरीक्षण किया। यह कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर निहारिका खरबंदा के निर्देश पर स्टेट टैक्स ऑफिसर खुशवंत सिंह और इंस्पेक्टर द्वारा की गई। जांच के दौरान चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि जिस जगह फर्म को रजिस्टर्ड दिखाया गया है, वहां पिछले एक साल से पूरी तरह कोई और दुकानदार व्यापार कर रहा है। वहीं वर्तमान दुकानदार का इस रजिस्टर्ड फर्म से कोई लेना-देना नहीं है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि फर्म का असली मालिक विभाग के सामने पेश होगा, क्योंकि जांच के दौरान वह मौके पर मौजूद नहीं था। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि फर्म के रिटर्न नियमित रूप से फाइल किए जा रहे हैं, जबकि वास्तविक व्यापार गतिविधि उस पते पर होती ही नहीं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिछले 2 वर्षों के दौरान लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपए का आईटीसी क्लेम किया गया है, जो गंभीर संदेह पैदा करता है। फिलहाल विभाग अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

