Ludhiana : इंस्पेक्शन करने पहुंचे GST विभाग को मौके पर नहीं मिली रजिस्टर्ड फर्म, ITC क्लेम करोड़ों में
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 06:12 PM (IST)
लुधियाना, (सेठी) - राज्य जी एस टी विभाग के जिला-4 की टीम ने मंगलवार को गांधी मार्कीट स्थित नाइनटीन फैशन नामक फर्म पर अधिक इनपुट टैक्स क्रेडिट (आई टी सी) क्लेम के संदेह में निरीक्षण (इंस्पेक्शन) किया। यह कार्रवाई नवनियुक्त असिस्टेंट कमिश्नर निहारिका खरबंदा के दिशा-निर्देशों पर स्टेट टैक्स ऑफिसर खुशवंत सिंह और विभागीय इंस्पेक्टर द्वारा की गई।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नाइनटीन फैशन वर्ष 2017 से केंद्रीय जी एस टी के अंतर्गत रजिस्टर्ड है, लेकिन निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि जिस स्थान पर यह फर्म रजिस्टर्ड है, वहाँ बीते लगभग एक वर्ष से कोई अन्य दुकानदार कारोबार कर रहा है और उसका इस रजिस्टर्ड फर्म से कोई संबंध नहीं है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को आश्वासन दिया कि फर्म का मालिक आगामी वीरवार को व्यक्तिगत रूप से विभाग के समक्ष उपस्थित होगा।
अधिकारियों ने यह भी खुलासा किया कि फर्म के रिटर्न अभी भी नियमित रूप से फाइल किए जा रहे हैं, जबकि वास्तविक व्यावसायिक गतिविधि उस स्थान पर संचालित ही नहीं हो रही। विभाग के अनुसार पिछले दो वर्षों में इस फर्म द्वारा लगभग ₹1 करोड़ 40 लाख का आईटीसी क्लेम किया गया है, जो संदेह के दायरे में है।
जी एस टी कानून में आवश्यक अनुपालन
जी एस टी कानून के अनुसार यदि कोई कारोबारी अपने प्लेस ऑफ़ बिज़नेस यानी कार्यालय/दुकान का स्थान बदलता है, तो इसकी सूचना विभाग को देना अनिवार्य है। साथ ही जी एस टी पोर्टल पर व्यवसाय स्थल से संबंधित विवरण में संशोधन कराना भी जरूरी है। संबंधित फर्म ने यह अनिवार्य प्रक्रिया पूरी नहीं की, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया है।

