Ludhiana : विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, धोखाधड़ी के 2 मामले आए सामने
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 03:09 PM (IST)
लुधियाना (ऋषि) : कनाडा का वर्क वीजा लगवाकर देने के नाम पर 1 लाख 83 हजार की ठगी करने के आरोप में थाना डिवीजन नं. 6 की पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान अमृतसर के शुभम वर्मा के रुप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में कुलदीप सिंह निवासी हरगोबिंद नगर ने बताया कि उक्त आरोपी ने उसके बेटे सुखबीर सिंह को वर्क वीजा लगवाकर देने के नाम पर उक्त नकदी ली थी,लेकिन न तो विदेश भेजा और न ही पैसे वापिस दिए।
जर्मनी भेजने के नाम पर दंपति ने 5.64 लाख की ठगी
जर्मनी भेजने के नाम पर 5 लाख 64 हजार की ठगी करने के आरोप में थाना हैबोवाल की पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान सोनिया बसरा और उसके पति वसन सिंह के रुप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में मोहित कुमार निवासी न्यू कुलदीप नगर,राहो रोड़ ने बताया कि उक्त आरोपियों ने सोची समझी साजिश के तहत विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर ली।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

