किसान धरने में शामिल पंजाब के इस सांसद को हुआ कोरोना

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 08:59 PM (IST)

अमृतसरः केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ धरने में शामिल पंजाब के अमृतसर लोकसभा सीट से सांसद गुरजीत सिंह औजला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कांग्रेस पार्टी से जीते सांसद औजला पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में किसानों के धरने में शामिल थे। खुद ट्वीट कर औजला ने इस बात की जानकारी शेयर की है। 

PunjabKesari

औजला ने कहा है कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए आए हैं तथा एकांतवास में रह रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि जल्द ठीक होकर वह दोबारा कृषि विरोधी कानूनों के खिलाफ संघर्ष में शामिल होंगे। औजला ने यह भी कहा है कि वह मांग करते हैं कि विशेष लोकसभा सेशन बुलाकर इस कृषि विरोधी कानून को निरस्त किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News