पंजाब की ट्रेनों में लगेंगे गुरु नानक देव जी की जीवनी को दर्शाते पोस्टर

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 10:46 AM (IST)

फिरोजपुर (आनंद): रेलवे ने दिल्ली में चलने वाली मैट्रो ट्रेनों की तरह पंजाब की ट्रेनों में भी श्री गुरु नानक देव जी की जीवनी को दर्शाते पोस्टर लगाने की तैयारी कर ली है। इसको लेकर कई पोस्टरों का डिजाइन दिल्ली से फिरोजपुर मंडल कार्यालय में पहुंच चुका है, लेकिन ज्यादातर पोस्टरों का डिजाइन हिंदी भाषा में हुआ है, जबकि इन्हें पंजाबी भाषा में डिजाइन करने की मांग जोर पकडने लगी है।

फिरोजपुर रेल मंडल के सीनियर डी.सी.एम. विवेक शर्मा ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर सुल्तानपुर लोधी में होने वाले कार्यक्रम के लिए मंडल स्तर पर कोशिशें की जा रही हैं और लंबी दूरी की कई ट्रेनों में गुरु नानक देव जी को समर्पित पोस्टर लगाने के लिए प्रयास किए जा चुके हैं। उनके जीवन को दर्शाने के लिए कई तरह के पोस्टर ट्रेनों में लगाए जाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News