गोलमाल: धान बिजाई के बाद अब मंगवाई जा रही जिप्सम, उसके भी 120 सैंपल हुए फेल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 02:30 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में एक तरफ महामारी ने हाहाकार मचाई हुई है, वही दूसरी ओर राज्य सरकार धान बीज घोटाले के कारण भी घेरे में है। कैप्टन सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि बीज घोटाले में एसआईटी के अंतर्गत कई गिरफ्तारियां हुई है परन्तु इसकी जांच अभी भी पूरी तरफ से ख़त्म नहीं हुई है। ऐसे में अब धान की रोपाई में ही काम आने वाली जिप्सम की खरीद फरोख्त में बड़ी गड़बड़ी सामने आ गई है। 

राजस्थान से आई जिप्सम के 120 सैंपल फेल
एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार राज्य के विभिन्न कृषि दफ्तरों में जिप्सम से भरे ट्रक पहुंचने शुरू हो गए हैं और अब तक लगभग तीन हजार मीट्रिक टन की सप्लाई हो चुकी है। ऐसे में जब इसकी जांच करवाई गयी तो पंजाब के विभिन्न कृषि कर्यालयों में पहुंची जिप्सम के 60% यानी 120 के करीब सैंपल फेल हो गए हैं। इस से पंजाब में सियासत का दौर भी शुरू हो गया है। जांच में सैंपल फेल होने के बाद पंजाब एग्रो व कृषि विभाग में तनातनी बढ़ गई है।

बीज घोटाले के बाद जिप्सम के सैंपल का फेल होना कई सवाल खड़े कर रहा है। वो भी उस समय जब किसान द्वारा धान की रोपाई हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News