बोरी से मिली लड़की की अर्धनग्न लाश, मुंह और Private Part की थी ये हालत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 01:01 PM (IST)

लुधियाना (जगरूप): थाना साहनेवाल अधीन आती चौकी कंगनवाल की दुर्गा कालोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब सुबह करीब 8 बजे सैर करने जा रहे लोगों ने संदिग्ध हालात में एक बोरी पड़ी देखी। इस दौरान लोगों की तरफ से तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी गई। सूचना मिलते ही चौकी कंगनवाल की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

इस दौरान जब पुलिस ने बोरी खोल कर देखी तो सभी के होश उड़ गए। बोरी में से एक 24 साल की लड़की की लाश बरामद हुई। जिस के मुंह और गुप्त अंगों पर तेज़ाब फैंका हुआ था और उसकी लाश नग्न हालत में थी। चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि नग्न हालत में लड़की की पहचान नहीं हो सकी है।उधर, पुलिस का कहना है कि इस वारदात की अलग -अलग पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस मुताबिक लाश को कब्ज़े में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वारदात के बाद इलाके में दहशत पाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News