पंजाब कांग्रेस कलह के बीच सोनिया-राहुल से मुलाकात करेंगे हरीश रावत

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 03:13 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में चल रहे कलह के बीच पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश रावत की तरफ से कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ मुलाकात की जाएगी। हरीश रावत ने कहा कि वह दोनों नेताओं से मुलाकात करने के लिए समय मांगेंगे।

पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू के सलाहकार मालविन्दर सिंह माली के इस्तीफ़े के बारे बोलते हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस का स्टैंड बिल्कुल स्पष्ट है कि पार्टी देश के हितों के खिलाफ किसी भी बयान को स्वीकार नहीं करेगी।

बता दें कि मालविन्दर सिंह माली ने आज सलाहकार के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। माली जम्मू -कश्मीर, पाकिस्तान और तालिबान को लेकर विवादित पोस्ट डालने के बाद लगातार विवादों में थे, जिसके बाद हरीश रावत ने नवजोत सिद्धू को साफ़ कहा था कि उन्हें ऐसे सलाहकारों को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News