पंजाब प्रभारी का पद छोड़ना चाहते है हरीश रावत, हाईकमान से की अपील
punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 02:53 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में विधानसभा चुनावों से पहले कई तरह के बड़े धमाके हो रहे है। एक तरफ आज हरीश रावत के बयान के बाद सिद्धू के सलाहकार के तौर पर नियुक्त मालविंदर सिंह माली ने इस्तीफा दे दिया वही दूसरी तरफ आज खुद हरीश रावत भी पंजाब प्रभारी के पद से छुट्टी चाहते है।
सूत्रों की माने तो हरीश रावत ने पंजाब प्रभारी पद से हटने की अपील हाईकमान से की है। हरीश रावत ने इस बारे में उत्तराखंड में होने वाले चुनावों का हवाला दिया है। उन्होंने कहा है कि वह आगामी उत्तराखंड के चुनावों को देखते हुए पंजाब प्रभारी पद से इस्तीफ़ा चाहते है। हरीश रावत ने हाईकमान को ये अपील उस समय लगाई है, जब पंजाब कांग्रेस पूर्ति तरह उथल-पुथल नजर आ रही है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here