AAP पार्टी राष्ट्रपति को मिलने जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का नहीं बनेगी हिस्सा: चीमा

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 06:35 PM (IST)

चंडीगढ़ः प्रतिपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायक मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिलने जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं बनेगी। चीमा ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि पंजाब विधानसभा में गत 20 अक्तूबर को कृषि कानूनों में ही संशोधन करके तीन कानून पास किए गए हैं, ये इतने फर्जी और कमजोर हैं जिनसे न किसानी हित बचाए जा सकते हैं और न ही किसानी संघर्ष की मूल मांग पूरी करवाई जा सकती है। इसलिए इन कमजोर कानूनों को लेकर राष्ट्रपति को मिलने की कोई तुक ही नहीं बनती। 

आप पार्टी के नेता ने कहा कि अभी तक पंजाब के राज्यपाल ने इन कानूनों पर हस्ताक्षर तक नहीं किए, इसलिए साफ है कि कैप्टन किसानों और लोगों को बेवकूफ बना कर खुद को ‘किसानों का रक्षक' साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नौटंकीबाजी और लोगों को बेवकूफ बनाने की साजिशों में पार्टी कैप्टन का साथ नहीं देगी। राष्ट्रपति को मिलने के बजाए यदि कैप्टन सिंह प्रधानमंत्री पर दबाव बनाने के लिए प्रतिनिधिमंडल लेकर जाते हैं तो आप पार्टी उनके साथ जाएगी। उनके अनुसार यदि प्रदेश सरकार एमएसपी पर सरकारी खरीद की गारंटी को कानूनी दायरे में लाने के बारे में कानून बनाती हैं तो भी आप पार्टी सरकार का साथ देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News