लुधियाना में हैड कांस्टेबल की कार पर हमला, चैकिंग के लिए रोकी थी आरोपियों की कार
punjabkesari.in Sunday, Oct 22, 2023 - 07:25 PM (IST)

लुधियाना (तरुण) : महानगर में 2 महिला सहित चार आरोपियों द्वारा हैड कांस्टेबल की कार पर हमला करने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि के बस अडडे के निकट कुछ लोगों ने हैड कांस्टेबल की कार पर हमला बोल दिया तथा ईंटें मारी गई। दरअसल नाकाबंदी दौरान मुलाजिम ने चैकिंग के लिए आरोपियों की कार को रोका था, जिससे गुस्साए कार सवार लोगों ने उक्त कांस्टेबल पर हमला कर दिया। पुलिस ने फिलहाल एक को काबू कर लिया है तथा दो महिला सहित 3 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने हैड कांस्टेबल के बयान पर सरकारी डुयूटी में बाधा डालने ओर तोड़ फोड़ ओर मारपीट के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।