जहरीले धुएं से कई लोगों की बिगड़ी तबीयत, इलाके में मची हाहाकार

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 12:00 PM (IST)

लुधियाना : पहले गयासपुरा में सीवरेज से जहरीली गैस रिसाव से 11 लोगों की मौत, फिर कोट मंगल सिंह इलाके में सीवरेज से गैस निकलने से सड़क फटने जैसे दोनों मामले अभी शांत नहीं हुए कि अब ऐसा ही तीसरा मामला सामने आया है। ताजा मामले में डाबा के इलाके में स्थित कूड़े के डम्प में लगी आग से अचानक जहरीला धुआं निकलने लग गया। जिससे आसपास के फ्लैटों में रहने वाले लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। देर रात लगी इस आग में कई लोगों की हालत खराब हो गई थी जिस कारण मुंह पर कपड़े बांध कर लोग घरों से बाहर निकल गए। देर रात तक इलाके में हाहाकार मचा रहा। पहले लोगों ने पहले खुद आग बुझाने का प्रयास किया जिस दौरान कुछ लोग बेहोश होने वाली स्थिति में पहुंच गए थे। इसके बाद उन्होने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लोगों का आरोप है कि सूचना के कई घंटे देरी से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।

PunjabKesari

इलाके में रहने वाले सचिन, जतिंदर कुमार और संगीता ने बताया कि वे डाबा-गयासपुरा स्थित सरकारी फ्लैटों में रहते हैं। फ्लैटों के पीछे सरकारी जगह पर एक कूड़े का डंप बना हुआ है जहां पर रोजाना टनों के हिसाब से कूड़ा फैंका जाता है। अस्पताल वाले भी अपना सर्जिकल वेस्ट और मीट वाले जानवरों का मांस फैंक देते हैं। कुछ लोग कूड़े में आग लगा देते हैं इसलिए अक्सर वहां से धुआं निकलता रहता है लेकिन उन्हें कभी नुक्सान नहीं पहुंचाया था। शुक्रवार की देर रात को कुछ अज्ञात लोगों ने कूड़े में आग लगा दी थी। उसे कूड़े से निकलने वाला धुंआ वहां के लोगों के घरों तक पहुंच गया जोकि इतना जहरीला था कि घरों के अंदर बैठे लोगों का दम घुटने लग गया था। कई लोगों की तबीयत काफी बिगड़ गई थी। इलाके में हाहाकार मच गया था और लोगों में दहशत फैल गई थी।

जतिंदर का कहना है कि उसने फायर ब्रिगेड को कॉल की तो उलटा वे उन्हें खुद ही आग बुझाने के लिए कहने लगे। जब उसने बताया कि धुआं जहरीला है। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया था, मगर धुआं ज्यादा होने के कारण उलटा उनकी ही तबीयत खराब होने लगी थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड वाले आने को तैयार हुए थे। वे भी कई घंटे देरी से पहुंचे। तब तक तो सारे इलाके के लोग मुंह पर रूमाल या पकड़ा बांधकर घरों से बाहर खुले मैदान में आ गए थे। इलाके के लोगों का आरोप है कि नगर निगम और प्रशासन उनकी जान लेने पर तुला हुआ है। उन्होंने कई बार कहा है कि इस कूड़े के ढेर को रिहायशी इलाके से दूर रखा जाए। इस कूड़े से कई तरह की बीमारियां भी फैल रही हैं जहां उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News