पंजाबी यूनिवर्सिटी में गुरदास मान का भारी विरोध, डी लिट की डिग्री वापिस लेने की मांग
punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 12:31 PM (IST)

पटियाला (मनदीप सिंह जोसन): गत दिवस गुरदास मान ने अपने एक लाइव शो दौरान किसी डेरे के महंत की कुल को तीसरे पातशाह गुरु अमरदास जी के साथ जोड़ने के बाद आज भड़के विद्यार्थियों ने पंजाबी यूनिवर्सिटी में गुरदास मान का पुतला जला कर वाइस चांसलर से मांग की है कि इस अखौती गायक से तुरंत डी लिट की डिग्री वापिस ली जाए । उल्लेखनीय है कि संगत के विरोध करने पर गुरदास के विरुद्ध धारा 295 द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर केस दर्ज हो चुका है।
पंजाबी यूनिवर्सिटी में सैकूलर यूथ फैडरेशन आफ इंडिया के प्रतिनिधियों ने भाई काहन सिंह नाभा लाइब्रेरी के समक्ष गुरदास मान का पुतला जलाया। इस मौके सैफी इकाई के प्रधान यादविंदर सिंह यादू ने कहा कि गुरदास मान की इस टिप्पणी ने विश्व भर की सिख संगतों के मनों को ठेस पहुंचाई है। संगठन ने अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार साहिब को भी पत्र लिखते हुए धार्मिक नियमों अनुसार गुरदास मान प्रति कार्रवाई करने के लिए कहा। इस मौके हरविंदर संधू, खलील खान, प्रितपाल सिंह, बलजीत सिंह, मनजिंदर बिल्ला,मनपदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।