Weather Update: अगले 3 दिन पंजाब समेत पश्चिमोत्तर क्षेत्र में जोरदार बारिश के आसार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 09:55 AM (IST)

चंडीगढ़: पिछले कई दिनों से मानसून शिथिल पडऩे से इक्का-दुक्का स्थानों को छोड़कर कहीं बारिश नहीं हुई लेकिन अगले 3 दिन क्षेत्र में जोरदार बारिश के आसार हैं। मौसम केंद्र के अनुसार पंजाब समेत पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले 48 घंटों में कुछ स्थानों पर बारिश तथा 19 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।  
PunjabKesari
उधर, पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण तेलंगाना के विभिन्न हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हुआ है और निचले क्षेत्रों में जल जमाव हो गया है। सोमवार दोपहर भद्राचलम में गोदावरी नदी का स्तर 60.7 फुट पर पहुंच गया। इस तरह जलस्तर खतरे के तीसरे निशान को भी पार कर गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News