पंजाब में फिर दिखा Pakistani Drone, जवानों ने फायरिंग कर भगाया
punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 10:51 AM (IST)

तरनतारन(रमन): पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय क्षेत्र में दस्तक देने की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही, इसकी एक ओर ताजा मिसाल गत रात देखने को मिली जब पाकिस्तान ड्रोन ने जिले अधीन सरहद को पार करते हुए भारतीय क्षेत्र में दस्तक दे दी। जिसकी आवाज सुन बी.एस.एफ. द्वारा फायरिंग की गई।
उल्लेखनीय है कि बी.एस.एफ. द्वारा की गई फायरिंग के बाद इलाके में तालाशी अभियान जारी है। सूत्रों अनुसार जिले अधीन आती भारत-पाक सरहद के सैक्टर खैमकरण में बी.ओ.पी. मियावाली पोस्ट के पास रात 10.35 पर पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने संबंधित आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सरहद पर तैनान बी.एस.एफ. की 101 बटालियन द्वारा हरकत में आते हुए करीब 3 दर्जन राऊंड फायरिंग की गई। इस फायरिंग के बाद ड्रोन वापिस पाकिस्तान लौट गया। वहीं ड्रोन पर की फायरिंग से पूरा गांव सहम गया।
इस संबंधित जानकारी देते हुए एस.पी. इनवेस्टिगेशन विशाल जीत सिंह ने बताया कि तालाशी दौरान 3 पैकेट हेरोइन और 30 बोर पिस्टल, 5 कारतूस बरामद हुए है। वहीं इलाके को सील करते हुए सांझा तालाशी अभियान जारी है।