बॉर्डर पर Pakistan की साजिश फिर नाकाम! BSF ने पकड़ी करोड़ों की हेरोइन
punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 10:47 AM (IST)

फिरोजपुर ( कुमार): फिरोजपुर भारत-पाक बॉर्डर पर बी.एस.एफ. ने सर्च अभियान के दौरान करीब एक किलो हेरोइन बरामद की है ।
उक्त जानकारी देते हुए बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव किलचे के एक गेहूं के खेतों में एक जुराब में लपेटा हुआ हेरोइन का पैकेट मिला है जिसमें करीब एक किलो हेरोइन है जो पाकिस्तानी तस्करों की ओर से भारतीय सीमा में भेजी गई है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरामद की गई हैरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जाती है और इस बरामदगी से पाकिस्तानी और भारतीय तस्करों के नापाक इरादे एक बार फिर से असफल हो गए हैं।