भारत-पाक सीमा से Hexacopter drone बरामद, DGP ने Tweet कर दी जानकारी
punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 11:37 AM (IST)

तरनतारन: भारत-पाक सरहद को पार करने वाले ड्रोन को थाना खेमकरण की पुलिस द्वारा खेतों से बरामद किया गया है। पुलिस ने इस ड्रोन के साथ 5 पैकेट हेरोइन भी बरामद की है। उक्त जानकारी डी.जी.पी. गौरव यादव ने ट्वीट करके दी है।
.@TarnTaranPolice in a joint search operation with @BSF_India have recovered a Hexacopter drone equipped with modern technology & packets containing #Heroin weighing 5Kgs from fields near the Indo-Pak border. (1/2) pic.twitter.com/wgCkFEHfSm
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) December 2, 2022
डी.जी.पी. ने लिखा,"तरनतारन पुलिस ने बीएसएफ के साथ एक संयुक्त तलाश अभियान में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेतों से आधुनिक तकनीक से लैस एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन और 5 किलोग्राम हेरोइन वाले पैकेट बरामद किए हैं। साथ ही उन्होंने लिखा पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस पंजाब को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबंद्ध है"। वहीं डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन जो गत रात सैक्टर खेमकरण अधीन भारतीय सीमा में दाखिल हो गया था, जिसे खदेड़ने के लिए सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. द्वारा फायरिंग करते हुए इलू बम भी दागे गए।