गलवान घाटी के इस शहीद पर बनेगी हिंदी फिल्म

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 05:00 PM (IST)

बुढलाडा(बांसल): भारत और चीन के बीच 15 जून 2020 को हुई बॉर्डर की लड़ाई में शहीद हुए 20 जवानों में जिला मानसा के हल्का बुढलाडा का एक जवान भी शामिल था। शहीद गुरतेज सिंह हरियाणा सरहद के साथ लगते गांव बीरेवाल डोगरा का रहने वाला था। शहीद गुरतेज सिंह के जीवन और बहादुरी को बयान करती एक बड़े बजट की हिंदी फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म में इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और कलाकार भाग लेंगे ऐसी सूचना मिली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म 15 महीनों में तैयार करके रिलीज भी कर दी जाएगी।

PunjabKesari, Hindi film will be made on shaheed gurtej singh

इस संबंधी बुढलाडा में रहने वाले शहीद के पिता विरसा सिंह और अन्य पारिवारिक सदस्यों और फिल्म प्रोड्यूसर के बीच एग्रीमेंट साइन हो गया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म से संबंधित बेशक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिल सकी लेकिन मिली कुछ जानकारी के अनुसार किसी नामी एक्ट्रैस भाग्यश्री के बेटे को गुरतेज सिंह का किरदार दिए जाने की संभावना है।

PunjabKesari, Hindi film will be made on shaheed gurtej singh

गौरतलब है कि पिछले महीने 26 जनवरी को भारत सरकार की ओर से इस शहीद को वीर चक्र देने का ऐलान भी किया जा चुका है। इस मौके पर एडवोकेट अमरिन्दर सिंह चाहल आदि उपस्थित थे।

PunjabKesari, Hindi film will be made on shaheed gurtej singh

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News