Punjab में मात्र 1499 रुपए में करें हवाई यात्रा, अब तक का सबसे सस्ता Ticket, जानें कहां से कहां तक...
punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2024 - 03:21 PM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाबवासियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से जालंधर के आदमपुर के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है, जो सोमवार शाम से जारी है।
जानकारी के अनुसार हिंडन एयरपोर्ट से 31 मार्च को आदमपुर के लिए पहली फ्लाइट शुरू होगी, जो सुबह 11:25 पर चलकर दोपहर 12:25 पर पहुंचेगी। वहीं आदमपुर से हिंडन के लिए 12:50 पर फ्लाइट शुरू होगी, जो दोपहर 1:50 पर वापस हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगी।
आपको बता दें कि हिंडन एयरपोर्ट से आदमपुर के लिए टिकट1499 रुपए में हैं, जो अभी तक का सस्ता टिकट है। यात्री स्टार एयर एयरलाइंस की वेबसाइट या UPI से टिकट बुक कर सकते हैं। स्टार एयर एयरलाइंस कंपनी इस फ्लाइट को शुरू कर रही है।