दिल्ली से लुधियाना खींच लाई किस्मत, रातों-रात बन गए Crorepati
punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 09:13 AM (IST)

लुधियाना: भगवान जब देता है तो छप्पड़ फाड़कर देता है, यह कहावत उस वक्त बिल्कुल सच साबित हुई जब दिल्ली में किराए के मकान में रहने वाले बृजलाल का पंजाब में अढ़ाई करोड़ रुपए का होली बंपर निकला। बृजलाल की किस्मत उसे दिल्ली से लुधियाना के गांधी ब्रदर्स लॉटरी स्टॉल से लॉटरी टिकट खरीदने के लिए खींच लाई थी। उसने बताया कि उन्हें तो अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है कि वह करोड़पति बन गया हैं।
बृजलाल का कहना है कि वह पहले लुधियाना से टिकट मंगवाता था लेकिन यह पहली बार है जब वह दुकान पर आया और उनके द्वारा चुनी गई लॉटरी टिकट को खरीदा। ड्रा के बाद जब उन्होंने मुझे फोन किया और बताया तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि मैंने अढ़ाई करोड़ का ईनाम जीत लिया है। उसने सोचा था कि एक छोटा सा इनाम मिल जाएगा, लेकिन जब पता चला कि अढ़ाई करोड़ का ईनाम जीत लिया है तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
बृजलाल एक फैक्ट्री में कटिंग मास्टर है और किराए के मकान में रहता है। वह अपने गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां गया हुआ था, तभी लॉटरी की दुकान से फोन आया। वहीं इनाम निकलने पर परिवार के खुशी के आंसू नहीं रुक रहे हैं। उनका कहना है कि वह लॉटरी के पैसों से अपना घर तैयार करवा लेंगे। बेटी की शादी और दो बेटों को अच्छी शिक्षा देंगे। वहीं पत्नी का कहना है कि अब लॉटरी लग गई है तो सारे सपने सच हो जाएंगे।