राष्ट्रपति शासन की चर्चाओं पर बोले गृह मंत्री रंधावा

punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 11:31 AM (IST)

जालन्धर (धवन): पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा जिनके पास गृह विभाग भी है, ने कहा है कि कांग्रेस सरकार को मंत्री पदों की लालसा नहीं है। हम तो पंजाब को सुरक्षित रखना चाहते हैं। राज्य में पिछले 2 दिनों से राष्ट्रपति शासन लागू करने की चल रही चर्चाओं पर रंधावा ने कहा कि केन्द्र सरकार को पंजाब को बर्बादी की तरफ नहीं धकेलना चाहिए। पंजाब पर केन्द्र व भाजपा दोनों को रहम करने की जरूरत है। 

यह भी पढ़ेंः कोरोना का बढ़ता कहर, पंजाब CM के घर की एंट्री

रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके प्रधान सचिव व पी.ए. को कोविड हो गया था। मुख्यमंत्री ने भारत सरकार से बातचीत करके इस बात की अनुमति ले ली थी कि प्रधानमंत्री के सरकारी कार्यक्रमों में वह हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की तरह वीडियो कांफ्रैंसिंग से जुड़ेंगे। अगर पंजाब पुलिस के ऊपर उंगलियां उठाई जा रही हैं तो वह इस बात की भी मांग करेंगे कि केन्द्रीय सुरक्षा एजैंसियों को लेकर भी जांच होनी चाहिए क्योंकि केन्द्रीय एजैंसियों ने ही प्रधानमंत्री को लम्बे सड़क मार्ग से फिरोजपुर ले जाने का विकल्प चुना था। प्रधानमंत्री के लिए इतना लम्बा सड़क मार्ग चुनना उचित नहीं था। जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उनकी भी जांच होनी चाहिए क्योंकि वीडियो में भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के झंडे लेकर नारे लगा रहे थे। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे यह खेल भाजपा द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए खेला गया है या फिर इसके पीछे कोई और मंशा है परन्तु वह ऐसे नाजुक मामलों को लेकर भाजपा को राजनीति न करने की अपील करते हैं क्योंकि इसका असर पंजाब पर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ेंः भाजपा की पंजाब में स्थिति को लेकर बोले प्रकाश सिंह बादल

मेरी देशभक्ति पर सवाल न उठाएं कैप्टन
रंधावा ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा उनसे इस्तीफा मांगने की मांग पर कहा कि गृहमंत्री होने के नाते वह अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने कैप्टन से कहा कि उनके परिवार का इतिहास इस बात का गवाह है कि वह अंग्रेजों के पिट्ठू रहे हैं। पाकिस्तान के साथ किसके संबंध रहे हैं यह किसी से छिपा नहीं है। कैप्टन को उनकी देशभक्ति पर सवाल नहीं उठाना चाहिए। उन्हें उनसे प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है। 

यह भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार, स्वास्थ्य मंत्री ओ.पी. सोनी से खास बातचीत

जिस देश का प्रधानमंत्री डर जाए वह देश कैसे आगे बढ़ेगा
रंधावा ने कहा कि जिस देश का प्रधानमंत्री डर जाए वह देश आगे कैसे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि वह बहुत मुश्किल से अपनी जान बचाकर आए हैं। इससे उनका डर सामने आता है। उन्होंने कहा कि भारत में कांग्रेस के अनेकों प्रधानमंत्री हुए हैं जिन्होंने देश की खातिर अपनी कुर्बानियां दीं। प्रधानमंत्री मोदी को भी अपना हृदय विशाल रखना चाहिए। सुनील जाखड़ द्वारा इस मामले में ट्वीट करने पर रंधावा ने कहा कि वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं इसलिए वह कुछ भी टिप्पणी नहीं करेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News