लुधियाना के इस इलाके में गुंडाराज, युवकों ने सरेआम राहगीरों को मारे थप्पड़ (तस्वीरें)
punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 12:04 PM (IST)
लुधियाना : थाना डाबा के अंतर्गत आते ज्ञानचंद नगर इलाके में गुंडाराज नजर आया जब कुछ बदमाश किस्म के युवकों ने बीच सड़क पर खुलकर गुंडागर्दी की। वर्चस्व कायम करने के लिए 4 युवकों ने बीच सड़क बाइक लगाई और गाली-गलौज करने लगे। फिर आने-जाने वाले लोगों को रोक-रोककर थप्पड़ मार अपना खौफ कायम करना चाहा।
एक युवक ने थोड़ा विरोध किया तो आरोपी युवकों ने तलवार से उस पर हमला कर दिया। खुद को बचाने के लिए युवक ने भी बदमाश युवकों को रोकने का प्रयास किया। आसपास की पब्लिक यह सब देख रही थी।
इसके बाद पब्लिक ने भी बदमाश युवकों को घेर लिया व उनकी धुनाई की, इस बीच 3 युवक भाग गए जबकि चौथे को पब्लिक ने पकड़ कर थाना डाबा की पुलिस के हवाले कर दिया। यह सारी घटना पास ही लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि ये लोग अपना वर्चस्व कायम कर लोगों से वसूली करना चाहते थे।
भाजपा नेता संदीप शुक्ला ने बताया कि इलाके में अक्सर गुंडागर्दी होती रहती है। ज्ञान नगर इलाके में कल 4 युवकों ने गुंडागर्दी की थी। यह घटना शनिवार शाम की है। लोगों का आरोप है कि इसमें से कुछ आरोपी थाना डाबा के बिल्कुल सामने बने फ्लैट में रहते हैं।
इंस्पैक्टर सुखजिंदर सिंह, एस.एच.ओ. थाना डाबा ने कहा कि “मामला उनके ध्यान में है। एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। आरोपी युवक से पूछताछ में पता चला है कि शराब के नशे में उन्होंने ऐसा किया है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है, मगर वसूली वाली कोई बात सामने नहीं आई है।”
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here