शादी से लौट रहे बारातियों के साथ भयानक हादसा, 1 युवक की मौत, 2 गंभीर घायल
punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 12:43 PM (IST)

तरसिका : स्थानीय कस्बे से थोड़ी दूर गांव खजाला मेन रोड भीलोवाल में तेज गति से आ रही एक कार सड़क किनारे लगे टाहली के पेड़ से इतनी जोरदार टकराई कि उसमें बैठे तीन युवकों में से एक की मौत हो गई। तीनों युवक हरमन पैलेस बाबोवाल से बारात देखकर वापस अपने गांव आरो भंडाल व लागड़ा थाना खालड़ा जा रहे थे कि शाम करीब 6 बजे हरमन पैलेस से 7 किलोमीटर दूर गांव खजाला के पास एक तेज रफ्तार कार की टाहली से टक्कर हो गई।
जोरदार आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर निकले और पास में कार देखी तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार को अंधेरा होने के चलते लोगों ने काफी मशक्कत के बाद लोगों ने कटर से कार को काटा और युवकों को बाहर निकाला, जिनमें से एक युवक रणयोध सिंह पुत्र सरवन सिंह गांव आरो भंडाल थाना खालड़ा की मौत हो गई थी और युवक हरजिंदर सिंह, गुरसाब सिंह गांव लागड़ा थाना खालड़ा, लवप्रीत सिंह गांव आरो भंडाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here