भयानक सड़क हादसा, भाजपा वर्करों की भरी बस पलटी

punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2022 - 10:15 AM (IST)

मलोट (जुनेजा): भाजपा की जनसभा से लौट रही पार्टी वर्करों से भरी बस मलोट-मुक्तसर रोड पर बस का स्टेयरिंग खुलने से पलट गई। बस में सवार 40 भाजपा वर्करों में से 15 को चोटें लगीं जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया। बस चालक राजविन्द्र सिंह ने हादसे का कारण बस का स्टेयरिंग खुलना बताया है।

जानकारी के अनुसार मलोट में भाजपा की जनसभा में हिस्सा लेने आए गांव भंगचड़ी के वर्करों से भरी बस मलोट-मुक्तसर रोड पर गांव ईना खेड़ा के नजदीक खतानों में पलट गई। बस में सवार 40 लोग सवार थे। घायलों को लोगों की मदद से बस से निकाला गया। हादसे का पता लगते ही जिला प्रधान राजेश कुमार गोरा पठेला, सतीश असीजा समेत भाजपा नेता मौके पर पहुंचे।

हादसे में घायल हुए देव सिंह, मेजर सिंह, गुरमेल कौर, राम सिंह, जसविन्द्र कौर, सुखजीत कौर, रमनदीप कौर, नछत्तर सिंह, काका सिंह, नैब सिंह, जसकरन सिंह को मलोट सरकारी अस्पताल लाया गया जिनमें से 3 गंभीर रूप से घायल थे जबकि बाकी मामूली घायलों को प्राथमिक सहायता देने उपरांत घर भेज दिया गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News