Punjab : दो कारों की आपसी टक्कर में उड़े परखच्चे, अमृतसर माथा टेकने जा रहा था परिवार
punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 11:31 PM (IST)
जालंधर : जालंधर में भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जालंधर-अमृतसर हाईवे पर पठानकोट चौक के पास भयानक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कई लोगों गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना है।
जानकारी अनुसार परिवार अमृतसर माथा टेकने जा रहा था, जोकि रास्ते में हादसे का शिकार हुआ है तथा कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि टक्कर के बाद i-20 कार, जोकि बीच सड़क पलट गई तथा हादसे में कार सवार बाल-बाल बचे हैं। ब्रीजा कार व आई 20 कार में हुई भीषण टक्कर में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की छानबीन में जुट गई है।