लुधियाना में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की आपसी टक्कर में कई लोग घायल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 09:08 PM (IST)

लुधियाना (जगरूप) : लुधियाना में भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है, जिसमें दो ट्रकों की आपसी टक्कर होने से कई लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शहर के मेन चौक साहनेवाल कोहाड़ा रेलवे पुल के पास दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए तथा इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को फिलहाल अस्पताल भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि एक ट्रक रांग साइड से आ रहा था जिस कारण उक्त हादसा हुआ है। हादसे के चलते काफी लंबा जाम लग गया तथा राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है तथा दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News