होटल मालिक सावधान! नहीं तो होगी बड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 03:31 PM (IST)
अमृतसर : थाना A डिवीजन की पुलिस ने होटल में ग्राहकों से बिना ID प्रूफ के कमरे किराए पर देने वाले अरविंदर सिंह निवासी गली जट्टा वाली लाहौरी गेट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी ने महासिंह गेट के चील मंडी इलाके में स्थित होटल निकुंज को लीज पर दिया है और बिना ID प्रूफ लिए ग्राहकों को कमरे किराए पर दे रहा है।
इसी तरह थाना B डिवीजन की पुलिस ने चौक माहना में स्थित होटल हैरी गेस्ट हाउस के मैनेजर कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया है, जो कालिया सकंतरा, थाना वल्टोहा, तहसील पट्टी, जिला तरनतारन का रहने वाला है, उसे बिना ID प्रूफ के कमरे किराए पर देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

