होवार्ड काऊंटी, मैरीलैंड और टैक्सास में  मनाया जाएगा श्री श्री रविशंकर डे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 05:53 PM (IST)

नई दिल्ली, 1 अगस्त : अमरीका के राज्यों होवार्ड काऊंटी, मैरीलैंड एवम् टैक्सास में भारतीय आध्यात्मिक गुरु एवम् मानवतावादी श्री श्री रविशंकर के सम्मान में श्री श्री रविशंकर डे मनाने की घोषणा की गई है। होवार्ड काऊंटी  द्वारा 22 जुलाई, टैक्सास द्वारा 29 जुलाई व बर्मिंघम द्वारा 25 जुलाई को श्री श्री रविशंकर डे घोषित किया गया है।

इस घोषणा में श्री श्री रविशंकर के निर्देशन में आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान द्वारा सेवा करने, शांति एवं आनंद का प्रसार करने, विवाद समाधान, पर्यावरण के लिए कार्य करने एवम् ध्रुवीकृत विश्व का निर्माण करने के लिए समुदायों को साथ लाने के अथक प्रयासों का संज्ञान लिया गया है। श्री श्री रविशंकर ऐसे पहले एवम् एकमात्र आध्यात्मिक गुरु हैं, जिन्हें 30 यू एस कैनेडियन सिटीज सम्मानित कर चुकी हैं। टैक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा," गहरी प्रतिबद्धता एवम् उत्साह के साथ श्री श्री रविशंकर और उनके अनुयायियों ने युद्ध में तबाह क्षेत्रों की यात्रा की, कठोर कैदियों को परामर्श दिया एवम् कट्टर विरोधियों के मतभेदों का समाधान किया।"

साथ ही साथ होवार्ड काऊंटी और मैरीलैंड के द्वारा की गई कार्यकारी घोषणा में कहा गया "श्री श्री रविशंकर समाज को एक ऐसे समय में एक साथ लेकर आए,जब ध्रुवीकरण एवम् अलगाव की भावना चरम पर थी। गुरुदेव व्यक्तिगत एवम् सामाजिक स्तर पर शांति, एकता, आशा एवम् आत्म नवीनीकरण के द्वारा हमारे समाज एवम् विश्व को एक साथ लेकर आए।"

इन शहरों में आयोजित कार्यक्रमों में गुरुदेव  विभिन्न पृष्ठभूमि, जाति एवं लिंग के हज़ारों साधकों से मिले और उन्हें संबोधित किया। उन्होंने उन्हें भीतर की यात्रा पर ले जाते हुए प्रभावशाली ध्यान भी कराए।
श्री श्री रविशंकर की यू एस यात्रा के दौरान 28 सितंबर से 1 अक्तूबर के बीच एक भव्य वर्ल्ड कल्चर फैस्टीवल का आयोजन किया जाएगा, जहां श्री श्री रविशंकर आइकॉनिक नैशनल मॉल,वॉशिंगटन डी सी में शांति एवम् सांस्कृतिक विभिन्नता के उत्सव में विश्व के सबसे महान समारोहों में से एक समारोह का नेतृत्व करेंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News