होटल के पास जोरदार धमाका, घरों से बाहर निकले लोग

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 02:06 PM (IST)

लुधियाना : चंडीगढ़ रोड पर एक होटल के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग के पीछे हाई टैंशन बिजली की तारों के नीचे बिजली के मीटर व तार में हुए जोरदार धमाके के चलते जहां आग लग गई। इस दौरान सैक्टर-38 के कई घरों में करंट आ गया व लोगों के घरों में बिजली चालित लाखों के उपकरण जलकर राख हो गए। इस दौरान सहमे हुए लोग घरों से बाहर निकल आए।

PunjabKesari

मोहल्ले के लोगों ने कहा कि होटल के साथ ही बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है जहां हाई टैंशन बिजली की तारों के नीचे खंभे पर लगे बिजली के मीटर व तारों में जोरदार धमाका हुआ व आग लग गई। इसके अलावा कई लोगों के घरों में करंट आ गया व उनके ए.सी., फ्रिज, वाशिंग मशीन, टी.वी., सोलर सिस्टम, मोटरें, बिजली की फिटिंग आदि जलने से लाखों का नुकसान हो गया।

PunjabKesari

लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि पावरकॉम की लापरवाही से हादसा हुआ है। जिस तरह से बिजली का मीटर व तारें हवा में लटका दी गईं, वह गलत है। धमाके के चलते मीटर उड़ गया तारों में व आसपास आग लग गई। मोहल्ले वालों ने नुकसान बाबत पुलिस व पावरकॉम को शिकायत दी है। पावरकाम के अधिकारी से जब हादसे को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मौका देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि हादसा किन कारणों से हुआ है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों को बुलाया है, जो भी बनती कार्रवाई होगी, की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News