पति ने गर्भवती पत्नी और बेटी की कस्सी से काट कर की हत्या, डेढ़ साल की बच्ची भी हुई घायल

punjabkesari.in Sunday, Mar 22, 2020 - 02:05 PM (IST)

ममदोट(यशवंत, शर्मा): पुलिस थाना ममदोट के अधीन आते गांव पोजो के हिठाड़ में एक व्यक्ति ने शक के चलते अपनी पत्नी और ढाई साल की बेटी को कस्सी से काट कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना में एक डेढ़ साल की बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना का पता चलते ही पुलिस थाना ममदोट से इंस्पेक्टर रवि कुमार और पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए। 

इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि आरोपी लखविन्दर सिंह पुत्र मलकीत सिंह ने अपनी पत्नी निर्मलजीत कौर जोकि गर्भवती थी और एक ढाई साल की बेटी नवदीप कौर को कस्सी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया जबकि डेढ़ साल की जसमीत कौर को अस्पताल भर्ती करवाया गया। उन्होंने कहा कि मृतक निर्मलजीत कौर गर्भवती बताई जा रही है। 

उन्होंने कहा कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News