कांग्रेस से हाथ मिलाने पर आप छोड़ दूंगा : फूल्का

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 08:11 AM (IST)

लुधियाना: वरिष्ठ आप नेता और दाखा से विधायक  एच.एस. फूल्का ने कहा कि यदि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ हाथ मिलाती है तो वह आप को छोड़ देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के साथ किसी भी प्रकार का समझौता 1984 के सिख विरोधी दंगों के कथित ‘अपराधियों’ को क्लीन चिट देने जैसा होगा। फूल्का ने कहा कि यदि वह कांग्रेस पार्टी के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से हाथ मिलाती है तो मैं पहला व्यक्ति होऊंगा जो आम आदमी पार्टी छोड़ेगा। 

PunjabKesari

रविवार को दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ व्यापक आधार पर गठबंधन की जरूरत पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के विचार का पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह द्वारा समर्थन के बाद यह बयान आया है। फूल्का एक अधिवक्ता हैं जो अदालत में दंगा पीड़ितों की तरफ से पक्ष रखते हैं। उनका आरोप है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कई स्थानों पर हुए दंगों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News