ICP में अव्यवस्था, सीमैंट के बाद अब बिना अनलोडिंग वापस लौटे जिप्सम के 15 ट्रक
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 12:07 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): एक तरफ भारत व पाकिस्तान के बीच आयात-निर्यात को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ आई.सी.पी. अटारी बार्डर में अव्यवस्था का आलम देखने को मिल रहा है। बिना अनलोडिंग पाकिस्तानी सीमैंट के ट्रकों की वापसी के बाद अब आई.सी.पी. में जिप्सम के 15 ट्रक बिना अनलोडिंग के वापस पाकिस्तान चले गए हैं, क्योंकि इन ट्रकों में लदे जिप्सम को रखने के लिए प्रबंध नहीं है।
बारिश के कारण जिप्सम रखने वाला ट्रैक खराब है और इसमें जिप्सम नहीं रखा जा सकता है, लेकिन संबंधित विभाग की इस कार्रवाई से व्यापारियों में भारी रोष पाया जा रहा है, क्योंकि आए दिन इस प्रकार की कोई न कोई हालत बन जाती है। इतना ही नहीं, ट्रकों की वापसी के कारण कस्टम विभाग को भी आई.जी.एस.टी. के रूप में लाखों रुपए का नुक्सान हो रहा है। व्यापारी नेता व जिप्सम आयातक साजन बेदी ने कहा कि जिस प्रकार की व्यवस्था आई.सी.पी. अटारी में देखने को मिल रही है, उसे देखकर लगता नहीं है कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड पोर्ट है।
जिप्सम को अनलोड करने के लिए ही आई.सी.पी. में स्थान नहीं है, जो काफी शर्म की बात है। उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिन पहले ही बारिश के चलते पाकिस्तानी सीमैंट से लदे 20 ट्रकों को वापस जाना पड़ा था, जबकि इस महीने में अभी तक 200 पाकिस्तानी सीमैंट के ट्रक बिना अनलोडिंग के वापस जा चुके हैं, जिससे कस्टम विभाग को सीमैंट आयात से मिलने वाली आई.जी.एस.टी. में 50 लाख से ज्यादा का नुक्सान हुआ है।