अगर आपके बच्चों में दिख रहे हैं ऐसे Symptoms तो हो जाएं सावधान, जारी हुई Advisory

punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 12:42 PM (IST)

चंडीगढ़  (पाल): कई शहरों में बच्चों में टोमैटो फ्लू के केस कन्फर्म होने के बाद चंडीगढ़ हैल्थ डिपार्टमेंट ने भी एडवाइजरी जारी की है।

एडवाइजरी में कहा गया है कि रोकथाम के लिए आस-पास और स्वच्छता बनाए रखें। माता-पिता बच्चों को बुखार या दाने के लक्षण वाले अन्य बच्चों से दूर रखें। अभी तक के मामलों में 10 साल तक के उम्र के बच्चों में टोमैटो फ्लू के लक्षण मिले हैं। सबसे पहले यह बीमारी केरल में देखी गई थी। मंकीपॉक्स और टोमैटो फ्लू दोनों अलग-अलग बीमारी है। मंकीपाक्स में शरीर पर पानी भरे बड़े-बड़े दाने हो जाते हैं. लेकिन टोमैटो फीवर में तेज बुखार खांसी-जुकाम त्वचा में जलन और छाले आदि की शिकायत रहती है।

शरीर पर लाल दाने निकल आते हैं इसलिए टोमैटो फ्लू कहा जाता है। गले से सैंपल लेकर और लैबोरेट्री भेजकर जांच की जा सकती है कि टोमैटो फ्लू हुआ है या नहीं इस बीमारी की कोई दवा या वैक्सीन नहीं है। लक्षणों के आधार पर ही इलाज किया जाता है। डॉक्टरों का कहना हैं कि यह बीमारी खतरनाक नहीं है। बचाव के नियमों का पालन करके इससे आसानी से सुरक्षा की जा सकती है। बच्चे में ऐसे लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News