निजी स्कूलों से कोई समस्या है तो शिक्षा विभाग को यहां करें ईमेल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 08:50 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : निजी स्कूलों में नया सैशन शुरू होने से पहले स्कूल संचालकों की मनमानी को रोकने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक विशेष ईमेल आई.डी. जारी की गई है जिस पर विद्यार्थी और उनके अभिभावक स्कूलों से संबंधित अपनी समस्या के बारे में बता सकते हैं। हालांकि इस पर कैसे और कब कार्रवाई होगी, इस बारे में विभाग द्वारा कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि विभाग की इस पहल को प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस, प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें सिलेबस में लगवाने, स्कूल कैंपस में बुक शॉप खोलने और प्राइवेट बुक शॉप के साथ टाइअप कर अभिभावकों की कथित आर्थिक लूट करने के खिलाफ विशेष कदम के रूप में देखा जा रहा है।
विभाग द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के लिए deputydirectorpas@yahoo.co.in ईमेल आई.डी. जारी की गई है। शिक्षा विभाग की आधिकारिक वैबसाईट खोलते ही स्कूल आफ एमिनेंस के लगे एडिमशन नोटिस के बिल्कुल नीचे विभाग ने उक्त ईमेल आई.डी. जारी की है।