माइनिंग करने से रोका तो किसान को ट्रैक्टर-ट्राली से कुचला, मौत

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 09:23 AM (IST)

लालडू (गुरप्रीत): गांव हंडेसरा में सुबह तड़के अवैध माइनिंग कर रहे लोगों ने एक किसान को ट्रैक्टर-ट्राली से कुचल दिया और किसान की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

ए.एस.पी. डेराबस्सी डॉ. दर्पण आहलूवालिया ने बताया कि मृतक के बेटे भूपिंदर सिंह ने पुलिस को बयान दिया कि सुबह करीब 3.50 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली से मिट्टी भरने की आवाज आई तभी पिता गुरचरण सिंह (60) निवासी गांव बराना ने जब घर के बाहर आए और ट्रैक्टर ट्राली भरने वालों को रोका तो ट्रैक्टर ट्राली चालक समेत अन्य व्यक्तियों ने बहस के बाद ट्रैक्टर-ट्राली से गुरचरण सिंह को कुचल दिया।

मृतक के परिजनों ने इस बारे में 112 हैल्पलाइन पर कॉल करके सूचना दी। घायल गुरचरण सिंह को परिजन डेराबस्सी सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी जसविंदर सिंह काला, हरविंदर सिंह ङ्क्षछदा, हरविंदर सिंह गुग्गु और कुछ अन्य लोगों की पहचान कर ली है और उनमें से एक जसविंदर सिंह काला को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News