पटियाला जिले में अवैध खनन पर शिकंजा, 14 मामले दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 11:21 PM (IST)

पटियाला(राजेश) : पटियाला जिले में अवैध खनन रोकने व पर्यावरण को बचाने के प्रयासों के चलते इंडस्ट्री विभाग की ओर से की गई कार्रवाई में अब तक 14 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। राज्य सरकार की ओर से नदी खनन को नियंत्रित करने व रेत बजरी के दामों में स्थिरता लाने हेतु अवैध खनन रोकने का कार्य इंडस्ट्री विभाग की अपेक्षा माइनिंग व जूलॉजी विभाग को सौंपे जाने के बाद विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करने के लिए आयोजित हुई बैठक में डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित ने कहा कि भवन निर्माण सामग्री के दामों को स्थिर रखने व गुणवत्ता बनाए रखने और अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तर पर एस.डी.एम. की अध्यक्षता में पुलिस, आबकारी एवं कराधान, राजस्व और खनन विभाग के कर्मियों व अधिकारियों की 7 संयुक्त टीमों का गठन किया गया है। 

कुमार अमित ने बताया कि इन टीमों की ओर से की जाने वाली जांच के अलावा हर सब डिवीजन में एक बड़ा नाका लगाया जा रहा है। जिले में अवैध खनन रोकने व पर्यावरण बचाने के लिए कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कर सकता है। जिले में खनन से अब तक 78 लाख 24 हजार 514 रुपए की राशि रायल्टी के रूप में जमा हो चुकी है। जिले में अवैध खनन से संबंधित कुल 96 मामले चल रहे हैं। 69 केसों में अदालत में चालान पेश किया जा चुका है, जबकि 27 केसों में जांच चल रही है। बीते साल जहां 12 एफ.आई.आर. दर्ज की गईं वहीं इस साल पहले छह महीनों में 14 एफ.आई.आर. दर्ज की जा चुकी हैं। इस अवसर पर माइङ्क्षनग एवं जूलॉजी विभाग के एक्सियन व जिला मैनेजर बलदेव सिंह संधू, जिला मैनेजर इंडस्ट्री टहल सिंह सेखों, गगनदीप सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News