Scholarship पाने वाले Student के लिए अहम खबर, ऐसे करे Apply
punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2023 - 07:07 PM (IST)

पंजाब डेस्क : विद्यार्थियों के लिए अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की वर्ष 2023 की 12वीं परीक्षा में 82.8 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग नई दिल्ली द्वारा दिए जाने वाली स्कालरशिप के लिए नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये जानकारी शिक्षा बोर्ड के उप सचिव (पूर्व 12वीं) ने दी है।
जानकारी के अनुसार जिन छात्रों ने 2023 में 12वीं कक्षा में 82.8% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें भारत सरकार मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली स्कालरशिप के लिए 31 दिसंबर-2023 तक नेशनल स्कालरशिप पोर्टल (www.scholarship.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शिक्षा विभाग उच्च शिक्षा नई दिल्ली जो छात्र आवेदन कर रहे हैं उनके लिए अपने आधार कार्ड नंबर को अपने बैंक खाते से जोड़ना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन आवेदन अपने कॉलेज/विश्वविद्यालय से सत्यापित भी कराने चाहिए
वहीं कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की केंद्रीय योजना-राष्ट्रीय ई-छात्रवृत्ति पोर्टल पर नए 2023 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित करना-राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (www.scholarships gov.in) डिजिटल इंडिया पहल योजना के तहत शुरू किया गया है। कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए स्कालरशिप की केंद्रीय क्षेत्र योजना जिसे भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग नई दिल्ली द्वारा प्रवानित की गई है, को नेशनल स्कालरशिप पोर्टल से जोड़ा गया है। यह योजना कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here