पंजाब में अब हर संक्रमित मरीज की केंद्र को जाएगी रिपोर्ट, हिस्ट्री और ताजा स्टेटस पर भी होगी नजर

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 11:34 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना की धीमी रफ्तार के बाद अनलॉक फेस में फिर से वायरस की गति तीव्र हो गयी है। हर दिन पंजाब के अलग-अलग जिलों में कोरोना विस्फोट हो रहे है। इनमें जालंधर, अमृतसर, और लुधियाना सबसे अधिक प्रभावित हुए है। ऐसे में ये भी खबरे सामने आई है कि मरीजों के आंकड़े छुपाने की कोशिश भी जा रही है। उसी को देखते हुए पंजाब को कोरोना संक्रमित हर मरीज का हिसाब केंद्र सरकार को देना होगा। केंद्र को मरीज की हिस्ट्री उसकी बीमारी का ताजा स्टेटस भी बताना होगा। 

स्वास्थ्य विभाग ने सिविल सर्जनों को दिए निर्देश 
केंद्र सरकार की हिदायत के बाद पंजाब स्वास्थ्य विभाग आंकड़े जुटाने में लग गया है। विभाग के सभी जिलों के सिविल सर्जनों को अपने इलाके के काेराेना संक्रमित मरीजों पूरी डिटेल भेजने काे कहा है। इन सभी को अब केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय जांच करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News