Punjab : लुधियाना के इस होटल में इंकम टैक्स व चुनाव आयोग की दबिश, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 06:51 PM (IST)

लुधियाना  (सेठी)  : फिरोजपुर रोड स्थित होटल पार्क प्लाजा में शुक्रवार देर रात इन्कम टैक्स और चुनाव आयोग की टीम ने रेड की। टीमों ने पूरे होटल को सील कर दिया। यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात 11.30 बजे शुरू हुई थी और शनिवार सुबह 3.00 बजे तक चली। किसी भी व्यक्ति को अंदर या बाहर आने-जाने नहीं दिया। सूत्र बताते हैं कि चुनाव आयोग और इन्कम टैक्स विभाग को यह जानकारी मिली थी कि पार्क प्लाजा में करोड़ों रुपए कैश रखा गया है, जिसे चुनाव के लिए इस्तेमाल किया जाना है। बड़ी बात है कि होटल के मालिक पूर्व विधायक जस्सी खंगूड़ा ने 23 दिन पहले आम आदमी पार्टी को अलविदा कहकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। खंगूड़ा कांग्रेस के उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के काफी करीबी भी है। टीमों ने देर रात होटल के कमरों की चेकिंग की, जिन कमरों में राजा वड़िंग के करीबी या उनके साथ ठहरे हुए थे उन कमरों के सामान तक को टीमों ने चेक किया। इस मामले में पुलिस के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अभी मामले की पूरी जानकारी नहीं है, जिस कारण आज पुलिस टीमें होटल में चैकिंग कर रही है। हालांकि इस मामले में इन्कम टैक्स के अधिकारी ने बताया है कि विभाग ने जिस नकदी के होने संबंधी जानकारी मिलने पर छापेमारी की थी, वैसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ और उनकी टीम में देर रात में वापस आ गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News