अकाली नेता और उसके साथियों पर Income Tax की दबिश, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 02:41 PM (IST)
लुधियाना(सेठी): महासचिव शिरोमणि अकाली दल (बादल) समाज सेवक व बिल्डर विपन सूद (काका) और उनके पार्टनर पर आयकर विभाग की टीमों ने दबिश दी। पंजाब , हरियाणा , चंडीगढ़ , हिमाचल में कुल 14-15 लोकेशनों पर इनकम टैक्स की रेड जारी है।
सुबह 6 बजे से आयकर विभाग की टीमें उक्त निवास स्थान पर सर्च अभियान चला रही है। इसके साथ हरियाणा और चंडीगढ़ की टीमें लुधियाना दबिश में शामिल है। सूत्रोंअनुसार यह दबिश होटल चैन के संबंध में की जा रही है। ख़बर लिखे जाने तक विभागीय टीमें परिसरों में जांच में जुटी हुई थी।