तरनतारन में बढ़ी कोरोना की रफ्तारः इतने लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 10:55 AM (IST)

तरनतारन (रमन‌): जिले में रोजमर्रा कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए लोगों की तरफ से ‘कोविड-19 ’ वैक्सीन लगवाने में उत्साह बढ़ता जा रहा है, जिसके अंतर्गत वैक्सीन केन्द्रों में वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी कतारें नजर आने लग पड़ीं हैं। जिलो में मंगलवार को कोरोना के 76 नए मामले सामने आए हैं। जिक्रयोग्य है कि बाजारों में लोगों को बिना मास्क और सामाजिक दूरी बनाए भीड़ में कोरोना नियमों की धज्जियां उडती नजर आ रही है।

यह भी पढ़ेः सोनिया गांधी ने इस तारीख को बुलाई CEC की बैठक, उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के आसार

सिविल सर्जन डा. रोहत मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार अमृतसर मेडिकल कालेज में अलग-अलग सेहत केन्द्रों से एकत्रित किए कोरोना टैस्टों संबंधी सैंपलों को भेजा गया था, जिसके अंतर्गत मंगलवार 76 कोरोना पीड़ितों की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि इन पीड़ितों का इलाज सेहत विभाग की निगरानी नीचे शुरू कर दिया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक जिले में 8353 कोरोना पीड़ितों की पुष्टि की गई है। 7700 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं जबकि 381 व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब जिले में 272 कोरोना के एक्टिव मरीज मौजूद हैं जिनका इलाज जारी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News