इस जिले में डेंगू के मरीजों की बढ़ रही संख्या

punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 11:10 AM (IST)

लुधियाना (सहगल): महानगर में डेंगू के 94 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 31 मरीजों की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है। जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डा. रमेश भगत ने बताया कि जिले में 251 पोजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा 138 मरीज दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों में रहने वाले 40 मरीजों में से केवल 40 पोजिटिव है। 

वर्तमान समय में जिला में 429 पोजिटिव मरीज आ चुके हैं, जबकि 1762 संदिग्ध मरीज सामने आ हैं। उन्होंने बताया कि शहर के अलग-अलग अस्पतालों में 75 डेंगू के मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 178 मरीजों का स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

मौसम के बदलाव के साथ ही डेंगू के अलावा वायरल से मरीजों से भरमार है। जो डेंगू बुखार के लक्षण से सामने आ रहे हैं, परन्तु डाक्टरों का कहना है कि जिले में डेंगू मरीजों की संख्या पहले से काफी बढ़ चुकी है। जिस पर काबू डालने के लिए विशेष प्रयत्न नहीं किए जा रहे हैं और न ही सेहत विभाग को पूरी रिपोर्टिंग की जा रही है। इसके चलते विभाग के रिकॉर्ड में सीमित संख्या में मरीज दर्ज हो रहे हैं।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News