मां-बेटी Murder Case: घायल दामाद ने बयां किया आंखों देखा खौफनाक मंजर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 03:05 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि): बरनाला जिले के सेखा गांव में अज्ञात हत्यारों द्वारा घर में घुसकर मां-बेटी की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। जबकि घर पर रह रहे दामाद को गंभीर रूप से घायल कर दिया जो सिविल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एस.एस.पी. संदीप मलिक, एस.पी. रमनीश चौधरी, डीएसपी सतबीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी। 

दामाद ने बयां किया मंजर

घटना की जानकारी देते हुए घायल दामाद राजदीप सिंह ने बताया कि 7-8 अज्ञात लोग घर में घुस आए। घर में दस्तक सुनकर परमजीत कौर उर्फ ​माणो ( 35) और उसकी मां हरबंस कौर (70) ने शोर मचाया तो लुटेरों ने दोनों मां-बेटी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इसी दौरान बचाव के लिए जब दामाद खुद आगे आया तो उन्होंने उस पर भी हमला कर दिया। 

राजदीप सिंह ने बताया कि युवकों ने पहले उनकी सास हरबंस कौर पर हमला किया जब उसकी पत्नी परमजीत कौर उन्हें बचाने आई तो उस भी हमला कर दिया। इसके बाद शोर सुन वह बचाव के लिए आगे तो युवकों ने उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया। राजदीप  सिंह ने कहा कि उन्होंने युवकों से बहुत मिन्नत की लेकिन उन्होंने एक न सुनी और गहनों के बारे में पूछताछ करने लगे और फिर सोने के गहने लेकर फरार हो गए। पत्रकारों से बातचीत में एस.एस.पी. संदीप मलिक ने बताया कि इस हमले में परमजीत कौर और उसकी मां हरबंस कौर की मौत हो गई। पुलिस आसपास के सी.सी.टी.वी. फुटेज की जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

PunjabKesari

हत्यारों ने की सबूत मिटाने की कोशिश

हत्यारे इतने शातिर थे कि सबूत मिटाने के लिए घर के अंदर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की डी.वी.आर. भी ले गए। बता दें कि पिछले 15 दिनों में बरनाला विधानसभा क्षेत्र में किसी महिला की यह तीसरी हत्या है। करीब 15 दिन पहले लुटेरों ने लूट के इरादे से सेखा रोड पर मंजू बाला की भी हत्या कर दी थी। इस संबंध में जब डीएसपी सतबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। जल्द ही लुटेरे व हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात आधा दर्जन से अधिक लुटेरे तेजधार हथियारों के साथ सेखा में हरबंस कौर के घर डकैती के इरादे से आए। घर में दस्तक सुनकर परमजीत कौर उर्फ ​माणो ( 35) और उसकी मां हरबंस कौर (70) ने शोर मचाया तो लुटेरों ने दोनों मां-बेटी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जब परमजीत कौर के पति राजदीप उर्फ ​​राजवीर सिंह बचाव के लिए आगे आए तो लुटेरों ने उन पर भी हमला कर दिया और सोने के गहने लेकर फरार हो गए।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News