परिवार को जान से मारने की धमकी दे मासूम को बुलाया घर के बाहर, फिर बनाया हवस का शिकार
punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 12:52 PM (IST)

बठिंडा (वर्मा): बठिंडा इलाके में एक नाबालिक के साथ जबर-जनाह करने का मामला सामने आया है। एक गाँव के युवक ने लड़की के परिवार को जान से मारने की धमकी देकर लड़की के साथ ज़बरदस्ती की। पुलिस ने नाबालिक के बयानों पर कथित आरोपी कुलदीप सिंह ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है।
पीड़ित लड़की ने पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि गाँव का ही एक नौजवान धमकी दे रहा था कि यदि वह रात समय उसके पास न आई तो वह उनके परिवार को जान से मार देगा। लड़की ने बताया कि वह आधी रात को लगभग 2 बजे अपने घर से बाहर आई और कुलदीप सिंह मोटरसाईकल समेत गली में खड़ा था। वह लड़की को ज़बरदस्ती मोटरसाईकल पर बिठा कर अपने खाली घर में ले गया। वहाँ उक्त नौजवान ने लड़की को कुछ पीने को दिया, जिस कारण वह बेहोश हो गई। इस के बाद उक्त नौजवान ने लड़की के साथ जबर-जनाह किया। पुलिस ने आरोपी खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।