एक्टिवा की किस्तें लेट हुई तो रिकवरीमैन करने लगा गंदे मैसेज, महिला ने सिखाया सबक

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 12:22 PM (IST)

लुधियाना(राम): किस्तों पर एक्टिवा लेकर लॉकडाऊन दौरान किस्तें न वापिस कर पाने के बाद निजी बैंक के रिकवरीमैन द्वारा उपभोक्ता की पत्नी को कथित तौर पर तंग परेशान करने का मामला सामने आया है। जिसे आज पीड़ित व्यक्ति ने काबू कर चौकी मुंडिया कलां की पुलिस के हवाले कर दिया है। जानकारी अनुसार 22 फुट रोड के रहने वाले पवन कुमार ने बताया कि उसने एकेएक्टिवा किस्तों पर खरीदी थी। 

लॉकडाऊन दौरान वह किस्तें समय सिर नहीं दे पाया, जिसके बाद जिनी बैंक का रिकवरी मैन लगातार उनको फोन कर रहा था। जिसने बाद में उसकी पत्नी का मोबाइल नंबर मिलने के बाद गलत मैसेज करना आरंभ कर दिया जब उसकी पत्नी ने इस संबंध में उसको बताया तो उक्त रिकवरीमैन को किसी तरह बुला कर काबू कर चौकी मुंडिया कलां की पुलिस के हवाले कर दिया। इस सम्बन्धित बात करने पर चौकी इंचार्ज हरभजन सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने शुक्रवार का समय लिया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News