30 जुलाई को लगेगा अंतरराष्ट्रीय रोजगार मेला, जल्द पहुंचे

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 07:38 PM (IST)

जालन्धर: पंजाब सरकार की घर-घर रोजगार योजना के तहत 30 जुलाई को मोहाली में अंतरराष्ट्रीय रोजगाल मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा ने गुरुवार को बताया कि यह रोजगार मेला कौशल विकास पर उद्यमी विभाग, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, आतिथ्य कौशल परिषद और पर्यटन विभाग के सहयोग से लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह इस रोजगार मेले के दौरान चुने गए उम्मीदवारों को खुद नियुक्ति पत्र बांटेंगे।

इस मेले में छह हजार नौजवानों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि पंजाब सरकार की घर-घर रोजगार मिशन के अंतर्गत नौजवानों को रोजगार उपलब्ध करवाने की तरफ यह एक पृथक प्रयास है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से दो राज्य स्तरीय रोजगार मेलों में डेढ़ लाख नौजवानों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय रोजगार मेले के दौरान छह हजार से अधिक नौजवानों को नर्सिंग, आतिथ्य कौशल, प्लंबिंग, वेल्डिंग, प्रशासन, हाउसकीपिंग, ब्यूटी वेलनेस और अन्य क्षेत्रों में रोजगार उपलव्ध करवाया जाएगा। शर्मा ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय रोजगार मेले में यू.के., आयरलैंड, यू.ए.ई, कुवैत, ओमान, कतर, बहरीन और दूसरे देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।    


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News