गंदगी के ढेर दे रहे कोरोना वायरस जैसी बीमारी को निमंत्रण

punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2020 - 12:19 PM (IST)

कपूरथला(महाजन): एक तरफ सरकार जहां देश भर में स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को अपने आस-पास सफाई रखने व इस अभियान में सहयोग करने के लिए जागरूक कर रही है, वहीं कोरोना वायरस को लेकर भी सरकार गंभीर बनी हुई है। वहीं अगर नगर निगम की देखें तो इसके विपरीत महताबगढ़ बाईपास रोड पर फैली गंदगी स्वच्छता अभियान को तो मुंह चिढ़ा ही रही है, वहीं कोरोना वायरस को कपूरथला लाने का निमंत्रण दे रही है। नगर निगम कपूरथला द्वारा कूड़ा उठाने का काम ठेके पर दिया हुआ है और ठेकेदार जहां दिल करता है वहीं कूड़ा फैंक देता है। प्रशासन भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। बाईपास महताबगढ़-बक्करखाना चौक के निकट कूड़े का डंप बनने से क्षेत्र निवासियों में भारी रोष पाया जा रहा है।

मोहल्ला निवासी पूर्व कौंसलर जोगिन्द्र सिंह फौजी, स्वर्ण सिंह, धर्म सिंह, केहर सिंह, लखविन्द्र सिंह, जसविन्द्र सिंह, मुखविन्द्र सिंह, सलविन्द्र कौर, दर्शना कौर, बख्शीश सिंह, सुरिन्द्र सिंह, इंद्रपाल होठियां ने नगर निगम के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो कोरोना वायरस ने लोगों में दहशत फैलाई हुई है, वहीं दूसरी तरफ यहां कूड़े के डंप बनाकर लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है व उनका सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। क्षेत्र के कई बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सांस की बीमारी से जूझ रहे हैं व खतरनाक बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। जहां जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर प्रबंध कर रहा है, वहीं इस मोहल्ले की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। क्षेत्र निवासियों ने मांग की कि इस कूड़े के डंप को जल्द से जल्द उठवाया जाए ताकि कोई खतरनाक बीमारी न फैल सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News